

बीकानेर कोर्ट परिसर में रिश्वत लेते अधिवक्ता गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बीकानेर शहर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर से एक अधिवक्ता (पीपी) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई बीकानेर जिला न्यायालय परिसर में की गई, जहां अधिवक्ता को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
पहले ले चुका था आधी रकम
जानकारी के अनुसार, संबंधित पीपी (लोक अभियोजक) ने एक व्यक्ति से कुल 1,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इनमें से 500 रुपये पहले ही ले चुका था, जबकि बाकी की रकम आज ले रहा था। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने शेष 500 रुपये दिए, पहले से तैयार बैठी एसीबी टीम ने दबिश देकर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की सटीक योजना
एसीबी को शिकायत मिलने के बाद टीम ने पूरे घटनाक्रम की निगरानी की और योजना के तहत आरोपी को ट्रैप किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोर्ट परिसर में हड़कंप
अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में हलचल मच गई। वकीलों और आम जनता के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। एसीबी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह पहले भी किसी अन्य मामले में रिश्वत ले चुका है।