

बीकानेर। जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत बीछवाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग एक किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़े सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।

बीछवाल थानाधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इलाके में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।