

बीकानेर में चैन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाएं, महिला से दिनदहाड़े छीनी सोने की चैन
बीकानेर शहर में चोरी और छीना-झपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार सामने आ रही घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है। कभी घरों में सेंधमारी हो रही है तो कभी राह चलते लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला पटेलनगर पवनपुरी निवासी एक महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमला देवी नामक महिला ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को सुबह करीब 11 से 11:30 बजे के बीच, वह अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थीं। जब वे डीआरएम ऑफिस के पास पहुंचीं, तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक पीछे से आकर उनके गले से सोने की चैन तोड़ ली और फरार हो गए।

महिला की शिकायत पर कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
- Advertisement -
शहरवासियों का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी वारदातों से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।