


जयपुर में सरकारी बंगले खाली करने के नोटिस पर गरमाई सियासत, बेनीवाल समर्थकों ने ट्विटर पर खोला मोर्चा
राजस्थान की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब सांसद हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को जयपुर में आवंटित सरकारी बंगले और विधायक आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया। इस आदेश के अनुसार सभी को 11 जुलाई 2025 तक आवास खाली करना होगा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ #भजनलाल_हटाओ_राजस्थान_बचाओ ट्रेंड शुरू कर दिया।
इस डिजिटल अभियान के जवाब में भजनलाल समर्थक भी सक्रिय हो गए और #RajasthanWithBhajanlal ट्रेंड करवाकर बेनीवाल समर्थकों को जवाब दिया। देखते ही देखते यह विवाद राजनीतिक गलियारों से निकलकर सोशल मीडिया पर छा गया।
क्या है मामला?
हनुमान बेनीवाल को वर्ष 2023 में विधायक बनने के बाद जयपुर में विधानसभा के सामने एक फ्लैट आवंटित किया गया था। हालांकि, 2024 में वे सांसद बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक वह फ्लैट खाली नहीं किया है। इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
- Advertisement -
इसी तरह जालूपुरा क्षेत्र में उनके भाई नारायण बेनीवाल और पार्टी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग को विधायक रहते बंगले आवंटित हुए थे। वर्तमान में दोनों विधायक नहीं हैं, फिर भी उन्होंने बंगले खाली नहीं किए। पुखराज गर्ग तो अब आरएलपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

बढ़ा विवाद, एकजुट हो रहे विरोधी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद न सिर्फ मुख्यमंत्री समर्थकों और बेनीवाल समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर तनातनी देखी जा रही है, बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के वे नेता जो हनुमान बेनीवाल के मुखर तेवरों से पहले से असहज थे, अब इस मौके पर एकजुट नजर आ रहे हैं।
बेनीवाल पर बिजली कनेक्शन काटे जाने का भी आरोप
बताया जा रहा है कि हाल ही में विद्युत विभाग की टीम ने हनुमान बेनीवाल के जयपुर आवास पर बकाया बिल के चलते बिजली का कनेक्शन भी काटा था। इसके बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। बेनीवाल समर्थक इसे सियासी बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
अब क्या आगे होगा?
फिलहाल सरकार की ओर से सभी को स्पष्ट रूप से 11 जुलाई तक आवास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में सियासी घमासान और तेज हो सकता है।