पैसे चौगुना करने का झांसा, भाजपा की पूर्व पार्षद गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में घरेलू सामान और कम समय में पैसा चौगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा की पूर्व पार्षद कांता छीपा (56) को गिरफ्तार किया है। कांता सांगानेर के लावाला चौक की रहने वाली हैं और उन्हें मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पकड़ा।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम के अनुसार, कांता छीपा पर आरोप है कि वह ठगी के एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा थीं, जिसमें आम लोगों से सस्ते सामान और तगड़े मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठे गए।
तीन महिलाओं ने चलाया ठगी का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि कांता छीपा के साथ इस गिरोह में माला सिंह, रेखा छीपा और एक अन्य महिला, जिसे ‘राज मैडम’ के नाम से पहचाना जा रहा है, शामिल थीं। मुख्य आरोपित माला सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की भूमिका की जांच जारी है।
- Advertisement -
ठगी का तरीका और झूठे वादे
आरोपियों ने लोगों को 5 हजार रुपये जमा करवाने पर 15-20 दिन में 22 हजार रुपये लौटाने का झांसा दिया। इसके अलावा, वे 2200 रुपये के तेल के पीपे को 1200 रुपये में देने, और 1 लाख रुपये की स्कूटी केवल 50 हजार रुपये में उपलब्ध कराने की बात कहती थीं।
शुरुआत में कुछ लोगों को स्कूटी या सस्ता सामान देकर विश्वास दिलाया गया, जिससे और भी लोग इनके झांसे में आकर बड़ी रकम जमा कराने लगे। इसी तरह, सस्ते राशन के नाम पर भी पैसे वसूले गए।
पुलिस जांच जारी, कई आरोपी फरार
यह मामला 3 मार्च 2025 को त्रिलोक छीपा की शिकायत पर दर्ज हुआ था। उसने बताया कि माला सिंह अक्सर कांता छीपा के घर पर आकर लोगों से पैसा लेती थी। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में कई अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है।
अदालत में पेशी के बाद कांता छीपा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।