

बीकानेर: पाकिस्तान की ओर से आए बवंडर और पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिली है। रविवार के बाद सोमवार को भी नौतपा की तपिश कुछ कम महसूस हुई। बीकानेर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। हालांकि, बीते दिनों तेज गर्मी के कारण बीकानेर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक कार्य से यहां आया हुआ था।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को 16 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, हीटवेव यानी लू का असर प्रदेश के कुछ इलाकों में अब भी बना हुआ है।
हीटवेव अलर्ट इन जिलों में:
-
जैसलमेर
- Advertisement -
-
जोधपुर
-
बाड़मेर
-
भरतपुर
इन चार जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सोमवार को सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश और आंधी की चेतावनी वाले जिले:
गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डुंगरपुर और बांसवाड़ा में आंधी और बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम के ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही बाहर निकलते समय गर्मी और धूलभरी आंधियों से बचाव के उपाय करने की अपील की गई है।