

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार चतुर्दशी के दिन खोला गया, जिसमें पहले ही दिन श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई 10 करोड़ 52 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई। यह गिनती मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की देखरेख में हुई।
मंदिर प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि गिनती की प्रक्रिया में मंदिर के अधिकारी, तहसील प्रशासन, बैंक कर्मचारी और चुनिंदा मंदिर कर्मचारी शामिल रहे। भंडार में रखी शेष राशि की गणना 28 मई को दूसरे चरण में की जाएगी।
अन्य मंदिरों में भी खुले भंडार
भादसोड़ा कस्बे में स्थित सांवलिया जी सेठ मंदिर का भंडार भी इसी दिन खोला गया। मंदिर कमेटी के सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यहां से 5 लाख 09 हजार 390 रुपये नकद एवं 55 हजार 590 रुपये ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 5 लाख 64 हजार 980 रुपये की राशि एकत्र हुई।
- Advertisement -
अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल नरबदिया

संत शिरोमणि अमरा भगत अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल नरबदिया का भंडार भी चतुर्दशी को खोला गया। अमरा भगत सेवा संस्थान के सचिव भेरूलाल गाडरी ने जानकारी दी कि यहां से 4 लाख 67 हजार 50 रुपये नकद प्राप्त हुए। गिनती के दौरान संस्थान के अध्यक्ष, स्थानीय पुजारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कुरातिया मंदिर में भी हुआ दानपात्र खाली
कुरातिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से भी 3 लाख 12 हजार 882 रुपये की राशि एकत्र की गई, साथ ही रजत एवं स्वर्ण के आभूषण भी प्राप्त हुए। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने इन सभी निधियों को मंदिर कोष में जमा कराया।
राजस्थान के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के प्रतीक इन दानराशियों से स्पष्ट है कि भक्तजन अपनी श्रद्धा से मंदिरों को सशक्त बना रहे हैं।