


नागौर में मोहन भागवत का दौरा, रातों-रात बदली तस्वीर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के नागौर पहुंचेंगे। वे यहां शारदा बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग शिविर में भाग लेंगे और 28 मई को प्रस्थान करेंगे। इस दौरे के मद्देनजर प्रशासन और संघ दोनों ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
रातों-रात बनी सड़कें, बदली कायापलट
शहर में मोहन भागवत के आगमन से पहले शारदापुरम क्षेत्र में रातों-रात सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया गया। टूटी हुई सड़कों को नए सिरे से बनाया गया है और पूरे इलाके की सफाई कर चमकाया गया है। विद्यालय के सामने एक अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। स्थानीय लोगों ने इस तेजी से हुए बदलाव को सकारात्मक रूप में देखा और क्षेत्र में हुए सुधार को सराहा।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भागवत के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नागौर के जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी नारायण टोगस को दी गई है, जबकि संघ की ओर से भी स्वयंसेवकों की एक टीम सुरक्षा में तैनात रहेगी।
- Advertisement -
विभागवार जिम्मेदारियां तय
-
चिकित्सा व्यवस्था: सीएमएचओ को एक एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।
-
बिजली आपूर्ति: डिस्कॉम एसई अशोक चौधरी को बिजली आपूर्ति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
-
जलापूर्ति: अधीक्षण अभियंता श्योजीराम को पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
सफाई और दमकल: नगरपरिषद आयुक्त रामरतन चौधरी को मोबाइल टॉयलेट, सीवरेज, ड्रेनेज और दो दमकल गाड़ियां उपलब्ध कराने को कहा गया है।
-
सड़क मरम्मत: पीडब्ल्यूडी को भागवत के आवागमन मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश मिले हैं।
-
संपूर्ण निगरानी: एडीएम चंपालाल जीनगर को पूरे कार्यक्रम की निगरानी का कार्य सौंपा गया है।
तीन दिन संघ शिविर में रहेंगे भागवत
सरसंघचालक मोहन भागवत शारदा बाल निकेतन विद्यालय परिसर में चल रहे संघ शिविर में भाग लेंगे, जिसमें स्वयंसेवकों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास कराया जा रहा है। इस दौरान वे शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे और संघ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
इस दौरे को लेकर नागौर में भारी प्रशासनिक हलचल देखी जा रही है और पूरे इलाके में साफ-सफाई एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।