


नापासर में पापड़ फैक्ट्री में भीषण आग, 5 क्विंटल माल और वैन जलकर राख
नापासर कस्बे में शनिवार तड़के एक पापड़ फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री में रखे करीब 5 क्विंटल पापड़ और एक मारुति वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी नगर पालिका के पीछे स्थित फैक्ट्री से सुबह उठते धुएं को देखकर मिली। थोड़ी देर में आग की लपटें दिखने लगीं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक और स्थानीय लोग तुरंत नापासर पुलिस को सूचना देने पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से पानी डालकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- Advertisement -
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।