


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साइबर हमले के पीछे पाकिस्तान के हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, तकनीकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए वेबसाइट को पुनः सुरक्षित कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जब सुबह कुछ उपयोगकर्ताओं ने एमपी बीजेपी की वेबसाइट खोलने की कोशिश की, तो उन्हें “यू हैव बीन हैक्ड – पीएफए साइबर फोर्स” लिखा हुआ पेज दिखाई दिया। साथ ही ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ नामक संदेश भी वेबसाइट पर दिखा, जो अरबी भाषा का शब्द है और जिसका अर्थ ‘शीशे से बनी मजबूत दीवार’ बताया जाता है। वर्तमान में वेबसाइट पर “404” एरर पेज दिख रहा है।
भाजपा आईटी सेल और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को जैसे ही इस हैकिंग की सूचना मिली, तुरंत टीम ने वेबसाइट को रिस्टोर करने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही समय में वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया।
सूत्रों का कहना है कि हैकर्स ने राष्ट्रीय बीजेपी की वेबसाइट को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते प्रयास विफल कर दिया गया।
- Advertisement -

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने साइबर अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से अनजान नंबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से साइबर हमले की कोशिश की जा सकती है। खासकर व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर आने वाले अनजान लिंक, वीडियो या फाइल्स को ओपन न करें।
सरकार ने चेताया है कि ‘Dance of the Hillary’ जैसे वीडियो लिंक भेजे जा सकते हैं, जिनके ज़रिए मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम हैक किया जा सकता है। ऐसे में नागरिकों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की अपील की गई है।