


जयपुर में NEET देने जा रही दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत, बाइक सवार युवक भी चढ़ा डंपर की चपेट में
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों छात्राएं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) देने जा रही थीं। हादसे में जिस युवक से उन्होंने लिफ्ट ली थी, उसकी भी मौके पर मौत हो गई। डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
घटना सुबह 8:45 बजे बस्सी ओवरब्रिज के पास हुई। बस्सी थाने के एएसआई तोताराम ने बताया कि दीपपुरा गांव (बस्सी) निवासी प्रिया शर्मा (22) और खुशी शर्मा (21) नीट परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में उन्हें रानियां वास (दौसा) निवासी अशोक कुमार बैरवा मिला, जो बाइक पर था। दोनों छात्राओं ने बस्सी तक लिफ्ट ली।

बस्सी ओवरब्रिज के पास जैसे ही बाइक पहुंची, एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।