


जयपुर सांसद का बयान: “यहां रहना है तो शांति से रहना होगा”
राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर हुए हंगामे के बाद जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शनिवार को बवाल की सूचना मिलने पर सांसद मंजू शर्मा मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा, “जयपुर शहर में शांति बनी हुई है और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जो लोग जयपुर में रहना चाहते हैं, उन्हें शांति से रहना होगा। यदि किसी को यहां रहना पसंद नहीं है, तो वे वहां जा सकते हैं जहां उन्हें शांति मिलती है।” उन्होंने आगे कहा, “हम पूरे देश में शांति चाहते हैं। जो लोग अशांति फैलाना चाहते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि या तो वे देश के साथ रहें या फिर जहां जाना चाहें वहां चले जाएं। इतनी छोटी बात पर भीड़ इकट्ठा करने का कोई औचित्य नहीं था।”
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए जाने को लेकर विवाद हुआ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपने समर्थकों के साथ मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की, जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। इसके विरोध में समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई।

फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और परकोटे में बाजार बंद कर दिया गया है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
इस मामले में विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली है।