


कुत्ते को बचाने पर महिला से मारपीट, धमकी भी दी
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में गली में सो रहे कुत्ते के साथ मारपीट करने से मना करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
कमला कॉलोनी कर्बला के पास रहने वाली इशरत बानो ने महक पठान, मासूमा, सन्नी और हमीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 अप्रैल 2025 की दोपहर बड़ी कर्बला के पास हुई।
प्रार्थिया इशरत बानो ने पुलिस को बताया कि गली में सो रहे कुत्तों को सन्नी ने पत्थर मारा। जब उसने इसका विरोध किया, तो सन्नी उसे घर से बुलाकर गाली-गलौच करने लगा। आरोप है कि आरोपितों ने उसके घर पर पत्थर फेंके और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रार्थिया ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसका गला दबाने की कोशिश की और थप्पड़ मारते हुए धमकी दी कि उसका बेटा बाहर निकला तो उसे भी मारेंगे।
- Advertisement -
पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।