


पोकरण में देश का पहला 90% ‘मेक इन राजस्थान’ सोलर प्लांट, सालाना 2490 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की क्षमता
जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के भिणाजपुरा गांव में गुरुवार को केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने देश के पहले 90% ‘मेक इन राजस्थान’ सोलर प्लांट का लोकार्पण किया। यह प्लांट रिन्यू कंपनी द्वारा विकसित किया गया है और इसकी क्षमता 975 मेगावाट है।
इस प्लांट की विशेषता यह है कि इसमें उपयोग किए गए सभी उपकरण भारत में बने हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत जयपुर स्थित सेज की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में तैयार किए गए हैं। यह परियोजना पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है और राजस्थान के हरित ऊर्जा क्षेत्र में नई उपलब्धि मानी जा रही है।
केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राजस्थान ने सूर्य की प्रचंड गर्मी को हरित ऊर्जा में बदलकर उदाहरण प्रस्तुत किया है। पहले सौर ऊर्जा में गुजरात अग्रणी था, अब राजस्थान भी इस क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पोकरण और जैसलमेर जैसे सरहदी इलाकों को अब ऊर्जा उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचाना जा रहा है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी इस अवसर पर जनता को संबोधित किया।
- Advertisement -
15 माह में तैयार हुआ विशाल प्रोजेक्ट
रिन्यू कंपनी के सीईओ सुमंत सिन्हा ने बताया कि यह सोलर प्लांट मात्र 15 माह में बनकर तैयार हुआ है। यह परियोजना पोकरण और भनियाना तहसील के कई गांवों में फैले लगभग 3500 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की गई है।
प्लांट से उत्पादित बिजली राज्य के डिस्कॉम्स को 2.18 रुपये प्रति यूनिट की दर से सप्लाई की जाएगी। इसके लिए अनुबंध पहले ही किया जा चुका है। सालाना करीब 2490 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की संभावना है, जिससे लगभग 5 लाख उपभोक्ताओं की विद्युत आवश्यकताएं पूरी की जा सकेंगी।
घटना पर सतर्कता से काबू
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मंच के पीछे कारपेट के नीचे वायरिंग में यह शॉर्ट सर्किट हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल रेत डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

मुख्य तथ्य:
-
3500 एकड़ में फैला प्लांट
-
100% मेक इन इंडिया, 90% निर्माण जयपुर में
-
2.18 रुपये प्रति यूनिट दर पर सप्लाई
-
सालाना 2490 मिलियन यूनिट उत्पादन
-
5 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली आपूर्ति