


जयपुर.
राजस्थान में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर जिलों में अगले 72 घंटों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है और लू के साथ ऊष्णरात्रि की भी आशंका जताई गई है।
प्रदेश में दक्षिणी राजस्थान को छोड़कर बाकी लगभग सभी हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, जबकि जैसलमेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक है।
10 शहरों में 41 डिग्री से ज्यादा तापमान
राज्य के 10 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इस गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। खासकर दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं।
कुछ हिस्सों में बारिश से मिली राहत
हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के कुछ इलाकों में स्थानीय आद्रता के कारण बादल बने और हल्की बारिश देखने को मिली। उदयपुर के नयागांव क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान छाणी, चित्तौड़ा, थाणा, असारीवाड़ा जैसे गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से नुकसान भी हुआ।
- Advertisement -
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है और हीटवेव व तीव्र हीटवेव की स्थितियां बनी रहेंगी।

वहीं, पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभाग में 18 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इन क्षेत्रों में भी हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
क्या बरतें सावधानी?
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने और बच्चों व बुजुर्गों को लू से बचाने की सलाह दी है। किसान वर्ग को भी फसल और पशुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है ताकि हीटवेव से होने वाली बीमारियों के लिए समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।