



राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदन की आज यानी 29 जनवरी 2025 को अंतिम तारीख है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Assistant Professor: भर्ती से जुड़ी जानकारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 23/2024-25 के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 में जारी किया गया था, और आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी।
RPSC: यह होनी चाहिए योग्यता
- Advertisement -

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2026 तक 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
RPSC: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करें।
- SSO पोर्टल पर लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लें।