



बीकानेर। नगर निगम ने अब तक के बकाए नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) की वसूली के लिए योजना बनाई है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति में महज दो महीने का समय बचा है और निगम ने इससे पहले कर जमा कराने पर बड़ी छूट की घोषणा भी की थी। इसके बावजूद, जिन भवन मालिकों ने कर जमा नहीं कराया है, उनसे वसूली करने के लिए निगम ने अब उनके घरों तक दस्तक देने का निर्णय लिया है।
निगम ने इस काम के लिए पांच वसूली दलों का गठन किया है। इन दलों के सदस्य संबंधित दुकानों, प्रतिष्ठानों और मकानों पर जाकर बकाया यूडी टैक्स का वसूलने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही यह दल ट्रेड लाइसेंस और विवाह स्थल पंजीयन की भी जांच करेंगे और पंजीयन सुनिश्चित करेंगे। निगम आयुक्त मयंक मनीष ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

चालू वित्तीय वर्ष के अब तक के दस महीनों में नगर निगम ने केवल 1.20 करोड़ रुपये की नगरीय विकास कर वसूली की है, जबकि सालाना लक्ष्य 10 करोड़ रुपये का है। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी भी जारी है, और पिछले वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए निगम ने वसूली की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। निगम संपत्ति मालिकों को वसूली नोटिस भेज चुका है और नोटिस के बाद इन दलों द्वारा बकाया वसूली का प्रयास किया जाएगा। यदि फिर भी वसूली नहीं होती है, तो संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जा सकती है।