



राजस्थान के गंगाशहर में एक पति-पत्नी पर दो लाख नब्बे हजार रुपए हड़पने का आरोप लगा है। यह आरोप किसमीदेसर निवासी मुकेश कुमार गहलोत ने गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए लगाए हैं।
परिवादी मुकेश कुमार गहलोत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि संतोष कंवर, पत्नी हनुमान सिंह दुपालिया और हनुमान सिंह दुपालिया, जो टूटियों का स्टैंड, बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी के निवासी हैं, ने षड्यंत्र रचकर और छल कपट करते हुए उन्हें झांसा दिया और दो लाख नब्बे हजार रुपए हड़प लिए।

गहलोत ने बताया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी दंपत्ति ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मुकेश कुमार गहलोत ने गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।