सदर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध स्मैक जब्त की है। यह कार्रवाई कनसियो की गली में की गई, जहां पुलिस ने करीब 18 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।