



बीकानेर: सोशल मीडिया पर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बीकानेर: गंगाशहर में रहने वाले राम सोलंकी ने शादी के लिए सामान खरीदने के लिए सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें सस्ते दरों पर सामान का ऑफर दिया गया था। राम ने इंस्टाग्राम पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया और सामान के बदले एक लाख छह हजार दो सौ रुपये भेज दिए। इसके बाद, सामान का इंतजार करते हुए राम लगातार उस शख्स से संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब फोन नहीं उठाया गया और सामान नहीं मिला, तो उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
ठग की पहचान और जानकारी:
राम ने जिस व्यक्ति से संपर्क किया, उसने अपना नाम शिवम बताया और इंस्टाग्राम पर श्रीराम ट्रेडर्स के नाम से फर्म का प्रचार किया था। ठग ने एक पता भी दिया था, जिसे राम ने नोट किया। सामान न मिलने पर राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और ठग के द्वारा दिए गए नंबर की जानकारी भी दी।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन फिलहाल ठग का कोई सुराग नहीं मिला है। राम को अब तक सामान नहीं मिला और ठग से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।