झपटा मारकर सोने की मूरत छीनने का मामला, पुलिस जांच में जुटी
जोधपुर: 21 जनवरी को म्म्युजियम सर्किल पर एक टैक्सी चालक ने झपटा मारकर एक व्यक्ति के गले से सोने की मूरत छीन ली और मौके से फरार हो गया। यह घटना दासोड़ी निवासी लाधुदान चारण के साथ हुई, जिन्होंने इस संबंध में सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
घटना का विवरण:
लाधुदान चारण ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह म्म्युजियम सर्किल पर टैक्सी से उतर रहे थे, तभी टैक्सी चालक ने झपटा मारकर उनके गले से सोने की मूरत छीन ली। इसके बाद चालक ने उन्हें धक्का देकर टैक्सी को जयपुर रोड की तरफ लेकर भाग गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सदर पुलिस थाने ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही टैक्सी चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।