रिपब्लिक डे अलर्ट: बीकानेर की पश्चिम सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले की पश्चिमी सीमा पर इस समय रिपब्लिक डे के मद्देनजर अलर्ट जारी है। बीएसएफ मुख्यालय के निर्देश पर 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए दो दिन से बॉर्डर पर अलर्ट सक्रिय किया गया है।
ऑपरेशन सर्द हवा:
बीकानेर सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। इस ऑपरेशन के तहत सीमा सुरक्षा बल की बटालियन और सेक्टर मुख्यालय का अतिरिक्त जाब्ता बॉर्डर पर भेजा जाएगा। 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है, और यह अभियान 28 जनवरी तक जारी रहेगा।
अतिरिक्त सुरक्षा उपाय:
ऑपरेशन के दौरान बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई जाएगी, और चौकियों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। बीएसएफ के अधिकारी भी सीमा पर रात बिताएंगे। इसके साथ ही बटालियन मुख्यालय से अतिरिक्त हथियार और सर्विलांस उपकरणों को भी बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा।
- Advertisement -
चुनौतियां और खतरे:
वर्तमान में सर्दी के साथ-साथ रात में कोहरा भी छाया रहता है, जिससे घुसपैठ और मादक पदार्थों की तस्करी या हथियारों की तस्करी की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
समयसीमा में बदलाव:
पहले ऑपरेशन सर्द हवा जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होता था और गणतंत्र दिवस के बाद तक चलता था। हालांकि, अब इसके समय को कम कर दिया गया है, और यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले से शुरू होकर जनवरी के अंत तक चलेगा।