हनुमानजी के मंदिर से नकदी और चांदी के छत्र चोरी
जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में 19 जनवरी की रात हनुमानजी मंदिर से 20-30 हजार रुपये की नकदी और चार चांदी के छत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना मुंदड़ गांव स्थित हनुमानजी मंदिर के पास करीब रात 11 बजे की है।
रामप्रताप जाट ने जसरासर पुलिस थाने में ओमप्रकाश सोनी और लिछमण मेघवाल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपितों ने रात के समय मंदिर से चोरी कर नकदी और चांदी के छत्र ले जाने का आरोप है।
प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रात के समय आरोपितों ने मंदिर में घुसकर ये सामान चुरा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।