नई बिजली टैरिफ: 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा टीओडी टैरिफ, बिजली के रेट में फर्क
जयपुर: राजस्थान में अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लागू किया जाएगा, जिसके तहत दिन और रात के समय बिजली की दरें अलग-अलग होंगी। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले इस नियम के तहत बिजली के बिल में 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।
किसानों को मिलेगा राहत:
इस नई व्यवस्था का असर कृषि उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। किसानों को इससे बाहर रखा गया है। मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस बदलाव को शामिल किया गया है। पहले यह नियम बड़े और छोटे उद्योगों पर लागू था, अब यह सभी घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा।
बिजली बिल पर असर:
टीओडी टैरिफ के तहत रात में बिजली की दरें ज्यादा होंगी, जिससे उन उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव पड़ेगा, जो रात के समय अधिक बिजली खर्च करते हैं। खासतौर पर रात 10 बजे से 11.30 बजे तक बिजली का खपत सबसे ज्यादा होता है।
- Advertisement -
टीओडी को लागू करने का पिछला प्रयास:
दो साल पहले भी टीओडी लागू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उपभोक्ता परिषद ने इसका विरोध किया था और कोर्ट जाने की धमकी दी थी। इसके बाद यह प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया था। अब इसे मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के माध्यम से फिर से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
ऊर्जा विभाग का तर्क:
ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह प्रणाली उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि पीक आवर्स में बिजली की खपत कम हो सकती है, जिससे बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक कमी आ सकती है।
नए टैरिफ के फायदे:
इससे कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से बनने वाली बिजली की मांग भी कम होगी। प्रदेश में पिछले कुछ समय में उच्चतम बिजली खपत का रिकॉर्ड बना था, जिसमें 30,618 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई थी।