IMD ने तीन संभागों में बारिश और मेघगर्जन का अलर्ट जारी, सर्दी ने फिर कस ली पकड़
जयपुर।
राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। बीती रात प्रदेश के दस से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक गिरने से ठंड के तेवर तीखे हो गए हैं। हालांकि दिन के समय खिली धूप से लोगों को राहत मिल रही है। शेखावाटी अंचल में ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में घने कोहरे और तीन संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
तीन संभागों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। देर रात सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बादलों की हलचल शुरू हो गई है।
शेखावाटी में गिरा पारा, पश्चिमी जिलों में बादलवाही
बीती रात शेखावाटी अंचल समेत 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रहने से रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा। पारे में इस उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
- Advertisement -
तापमान का हाल:
- अजमेर: 13.7°C
- जयपुर: 13.7°C
- पिलानी: 7.8°C
- बीकानेर: 8.6°C
- माउंटआबू: 6.0°C
- चूरू: 7.3°C
- लूणकरणसर: 6.6°C
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिम और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। सर्द हवाओं और बारिश के चलते ठंड का असर तेज रहेगा।