Rajasthan PTI Recruitment 2022: फर्जी डिग्री का खुलासा, 244 शिक्षकों की नौकरी निरस्त
सीकर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने का बड़ा मामला सामने आया है। पत्रिका पड़ताल में खुलासा हुआ है कि कई चयनित अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय बीपीएड और डीपीएड की डिग्री नहीं जमा कराई थी।
कैसे हुई फर्जी डिग्री की खरीदारी?
परीक्षा में चयन के बाद, इन अभ्यर्थियों ने बैक डेट में फर्जी डिग्री बनाने के लिए विश्वविद्यालयों से संपर्क किया। विश्वविद्यालयों ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर 5 से 20 लाख रुपये तक वसूले। अभ्यर्थियों ने सौदेबाजी कर जहां सस्ती डिग्री मिली, वहां से बैक डेट में डिग्री प्राप्त की।
जांच में हुआ खुलासा
जांच में पाया गया कि इन डिग्रियों का रोल नंबर, वर्ष और प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन में दर्ज जानकारी से मेल नहीं खाता था। इस गड़बड़ी के कारण ये अभ्यर्थी जांच में फंस गए।
- Advertisement -
244 शिक्षकों की नौकरी रद्द
सरकार की जांच में 244 सरकारी स्कूलों में नियुक्त शारीरिक शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई। 2023 में नियुक्त इन शिक्षकों की नौकरी अब निरस्त की जा रही है। शिक्षा विभाग ने अलग-अलग जिलों में इन शिक्षकों के खिलाफ आदेश जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालयों ने उठाया फायदा
पड़ताल में यह भी सामने आया है कि फर्जी डिग्री बनाने वाले विश्वविद्यालयों ने इन अभ्यर्थियों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाया। डिग्री देने के बदले भारी रकम मांगी गई।
भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
इस खुलासे के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया और विश्वविद्यालयों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। फर्जी डिग्री का यह मामला भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और उम्मीदवारों की योग्यता की जांच के महत्व को उजागर करता है।
सरकार के निर्देश पर फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की सूची तैयार कर उनकी नियुक्ति निरस्त की जा रही है।