

राजस्थान शिक्षा विभाग ने शून्य नामांकन वाले राजकीय प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर, सीताराम जाट द्वारा जारी आदेशों के तहत राज्यभर में शून्य नामांकन वाले 169 राजकीय विद्यालय बंद होंगे।
ये विद्यालय अब निकटतम अन्य विद्यालयों में समन्वित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में कोई बाधा न हो। शिक्षा निदेशालय के आदेशों के अनुसार जयपुर जिले में भी 18 विद्यालय बंद किए जाएंगे, जिसमें एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भी शामिल है।

ब्लॉकवार बन्द होने वाले विद्यालय:
- आमेर ब्लॉक: गांव लखेर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बोदी की ढाणी
- जालसू ब्लॉक: गांव बिहारीपुरा में राप्रावि नाड़ा
- बस्सी ब्लॉक: गांव हंसमहल में राप्रावि बाढ बाबुपुरा
- कोटखावदा ब्लॉक: गांव हरिनारायणपुरा में राप्रावि ढाणी बाढ मिणान चांदपुरा
- चाकसू ब्लॉक: गांव तिगारिया में राप्रावि तिगारियां
- माधोराजपुरा ब्लॉक: गांव रायपुरा में राउप्रावि रायपुरा
- गोविन्दगढ ब्लॉक: राप्रावि अगुना बाढ व राप्रावि पाल की ढाणी
- दृद्व ब्लॉक: राप्रावि, ढाणी पुरोहितान व राप्रावि खातीनाडा
- मौजमाबाद ब्लॉक: राप्रावि कापड़ियावास खुर्द व राप्रावि पोसवाल मेवाराम की ढाणी
- फागी ब्लॉक: राप्रावि ढाणी बमूवान
- जोबनेर ब्लॉक: राप्रावि ढाका की ढाणी रामसिंहपुरा
- किशनगढ़ रेनवाल ब्लॉक: राप्रावि अलूरा देहरा व राप्रावि ज्ञानसिंह की ढाणी कंवरपुरा
- सांभरलेक ब्लॉक: राप्रावि हरदेव बाबा की ढाणी जैतपुरा
- पीएस नंबर-3: शामिल है
यह कदम राज्य सरकार ने शून्य नामांकन वाले विद्यालयों के संचालन को अनुकूलित करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया है।