


बीकानेर शहर, जो अपने हर त्यौहार के लिए प्रसिद्ध है, अब दीपावली के मौके पर सड़कों पर खुलेआम जुए का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कोतवाली और नयाशहर थाना क्षेत्रों में मुख्य सड़कों और गली मोहल्लों में जुआ खेलना थम नहीं रहा है। बड़ा बाजार, भूजिया बाजार, सब्जी मंडी, सिंगियों का चौक जैसे इलाकों में, धनतेरस से रामशामा तक युवा और बुजुर्ग दिन-रात जुआ खेलते नजर आते हैं।
नयाशहर इलाके के नत्थुसर गेट, डिडूसिपाहियों का मोहल्ला, जसोलाई तलाई जैसे क्षेत्रों में भी जुआ देर रात तक चलता है, और बाहरी जिलों से भी जुआरी दीपावली के अवसर पर यहां आ जाते हैं। नागौर, जयपुर, जोधपुर जैसे स्थानों से आने वाले जुआरी सुरक्षित स्थानों पर खेल की तलाश में होते हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में असमर्थ है।

इन जुए अड्डों में फाइनेंसर मौजूद रहते हैं, जो भारी ब्याज पर तुरंत रुपये उपलब्ध कराते हैं। एक स्थानीय युवक ने बताया कि फाइनेंसर दस हजार रुपये देने के नाम पर केवल आठ हजार ही देता है और एक घंटे के अंदर दस हजार लौटाने की शर्त रखता है। इसके चलते कई युवा कर्ज में फंसते जा रहे हैं।