


गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला द्वारा अपनी बहू और अन्य परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में शिव मंदिर के पास किश्मीदेसर में रहने वाली 72 वर्षीय रूपा देवी ने अपनी बहू जतनी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 अक्टूबर की सुबह 10 बजे के आसपास की है। रूपा देवी ने बताया कि उनके बेटे राजकुमार की पत्नी जतनी देवी ने घर में घुसकर उनके साथ और अन्य बहुओं के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
