


एक डिलीवरी कंपनी से लाखों रुपये के मोबाइल्स के चोरी होने का मामला सामने आया है। नयाशहर पुलिस थाने में डांगावास निवासी मनीष जाट ने इस सिलसिले में छतरगढ़ के पवन कुमार, साईंसर निवासी श्रीनिवास, और कोलायत के मालमसिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना 24 सितंबर को कल्ला पेट्रोल पंप के पास घटित हुई थी।
परिवादी का कहना है कि आरोपी युवक कंपनी में डिलीवरी का कार्य करते थे और इसी दौरान उन्होंने 20 विभिन्न ब्रांड्स के मोबाइल और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान कंपनी से चुरा लिए। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों का पता लगाने के लिए तत्परता से कार्रवाई में जुट गई है।
