


एक पड़ोसी दंपति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से घर खाली करवाने के लिए उसके साथ बदसलूकी की है, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। कालूबास के बालाजी नगर में रहने वाली 35 वर्षीय चंदादेवी, पत्नी दिवंगत जेठनाथ सिद्ध, निवासी बेनीसर ने अपने पड़ोस में रहने वाले मुकेश सारण और उसकी पत्नी पुष्पादेवी, मूल निवासी जीवणदेसर के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन उसके घर के सामने कचरा और शराब की खाली बोतलें डालते हैं, जिससे झगड़ा होता है। 19 अक्टूबर 2024 की सुबह 7:30 बजे दोनों आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुसे और राजनीति और पुलिस में पहुंच की धमकी देकर पीड़िता से घर छोड़कर जाने की बात कहकर धमकाया। दोनों ने पीड़िता के साथ मारपीट की, उसे घसीटकर घर से बाहर लाते हुए लज्जा भंग के आशय से कपड़े फाड़ दिए।
पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी ने उसी दिन शाम को करीब 8 बजे उसे धमकाते हुए कहा कि यह उसकी आखिरी रात है। पीड़िता ने अपने भाई बेनीसर निवासी शीशपाल, पुत्र रामेश्वरनाथ, सहीराम, पुत्र रामचंद्र जाट, और मोमासर बास निवासी कानाराम, पुत्र शिव स्वामी को फोन कर बुलाया। जब इन्होंने आरोपियों को चेतावनी दी, तो वहां ठुकरियासर निवासी हेतराम मोटसरा और अन्य पांच से सात लोग मौजूद थे।

आरोपियों ने मारपीट करते हुए सरियों से मोटरसाइकिल तोड़ दी और पीड़िता के भाई की जेब से 5230 रुपये निकाल लिए, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने शीशपाल के सिर पर, हाथ, नाक पर चोटें मारीं और दांत तोड़ दिया, जबकि कानाराम के सिर पर चोट आई। दोनों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शीशपाल को बीकानेर रेफर कर दिया गया।
- Advertisement -
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी है।