


रामपुरा बस्ती में फल फूट के ठेले को पलटने और मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती के गली नंबर 17 निवासी प्रकाश चंद्र खत्री ने राजेश, अल्ताफ, अकरम, और असलम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 09 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है।
प्रार्थी प्रकाश चंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह फल फूट का ठेला लगाता है। आरोपियों ने उसके ठेले को पलट दिया, जिससे उसका सारा सामान बिखर गया। उन्होंने उसका मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।