


श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जैसलसर गांव में एक दुखद हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त बीकानेर से रेवाड़ी की ओर जा रही ट्रेन के पास युवक रेल पटरियों के समीप मौजूद था और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है।
