


खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से एक चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें बैंक में बैठे एक व्यक्ति के थैले से हजारों रुपये पार हो गए।
घटना 15 अक्टूबर की दोपहर की है, जब 59 वर्षीय श्रवण कुमार किसी काम से एसबीआई बैंक गया था। श्रवण कुमार ने बताया कि वह बैंक में बैठा था, और इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसके पास रखे थैले से करीब 70,000 रुपये निकालकर फरार हो गए।

श्रवण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।