


एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट एआई119 को सोमवार को बम की धमकी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारा गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से विमान को दिल्ली की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया।
एयर इंडिया का बयान:
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, 14 अक्तूबर को मुंबई से जेएफके (न्यूयॉर्क) के लिए उड़ान भर रही फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया। सरकार की सुरक्षा समिति के निर्देशों के तहत यह कदम उठाया गया। सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतार लिए गए और फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।
पहले भी मिली थी धमकी:
यह पहली बार नहीं है कि एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। इससे पहले अगस्त में भी मुंबई से आ रही एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई। उस समय विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर लिखा हुआ संदेश मिला था, जिसमें बम होने का दावा किया गया था।

अन्य एयरपोर्ट्स को भी मिली थी धमकी:
हाल के समय में कई अन्य एयरपोर्ट्स को भी बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर फर्जी निकली हैं। 5 अक्तूबर को इंदौर और वडोदरा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर तरह की धमकी का गंभीरता से जवाब दिया जा रहा है।
- Advertisement -