


देशनोक में लाठियों और पाइप से मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 10, अगुणा बास के निवासी गोपीराम मेघवाल ने देशनोक पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में गोपीराम ने प्रकाश, छोटू, मुकेश, हाथीराम, मनीष और रूघाराम के खिलाफ शिकायत की है।
घटना 12 अक्टूबर की अलसुबह 3 बजे केसरदेसर रोही में हुई, जब आरोपितों ने प्रार्थी का रास्ता रोका। गोपीराम ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके साथ लाठी और पाइप से मारपीट की और उसे धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
