


कोटगेट थाना क्षेत्र के मॉडर्न मार्केट स्थित होटल सिद्धि विनायक में शुक्रवार रात फ्री में शराब न देने पर चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। होटल मालिक दीपेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, युवकों ने होटल में तोड़फोड़ की, स्टाफ से मारपीट की और नगदी व शराब की बोतलें लूट लीं।
इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी दीपेंद्र सिंह ने कोटगेट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छैलूसिंह और अन्य तीन-चार लोग रात करीब 10 बजे होटल पहुंचे और स्टाफ से मुफ्त में शराब की मांग की। जब स्टाफ ने इनकार किया, तो आरोपियों ने होटल के कांच के दरवाजे, खिड़कियां, फ्रिज और एसी को तोड़ डाला। उन्होंने होटल के कर्मचारियों से मारपीट भी की। इसके बाद, बार के गल्ले से 20 हजार रुपये नगद और फ्रिज में रखी करीब 50 हजार रुपये की बीयर और शराब की बोतलें लूट लीं।

पुलिस ने दीपेंद्र सिंह की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कोटगेट थाना के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।