

अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 2022 में ठगी के एक मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकली सोने के बिस्किट बेचकर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर न्यायालय से रिमांड की मांग की है, ताकि बिस्किट बरामद किए जा सकें।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित विजय कुमार मीणा ने 31 मार्च 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे फोन पर दो युवकों ने संपर्क किया और सस्ते दरों पर सोने के बिस्किट बेचने का प्रस्ताव दिया। पीड़ित आरोपियों से मिलने के लिए अलवर आया, जहां बैंक कॉलोनी के पास दोनों युवकों ने उससे एक लाख रुपये लेकर नकली सोने के बिस्किट थमा दिए। ठगी का पता चलते ही विजय ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों, समयदीन और साहुन, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस अब बिस्किट की बरामदगी के लिए न्यायालय से रिमांड की मांग कर रही है।