


बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में उदासर फांटा के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी विवेक के रूप में हुई है, जो इलाके में फास्ट-फूड का ठेला लगाता था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
