


नोखा: दुकान में घुसकर मारपीट करने और सामान चोरी करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कंवलीसर निवासी रामेश्वर जाट ने नोखा पुलिस थाने में मनेाज ङ्क्षसह, नरपत ङ्क्षसह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना का विवरण: यह घटना 27 सितंबर को परिवादी की दुकान पर हुई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपित एकत्र होकर उसकी दुकान पर आए और वहां पर मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने प्रार्थी के गले में पहनी सोने की चैन तोड़कर ले जाने के साथ-साथ दुकान में रखे पैसे और सामान भी निकाल लिया।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
