


बीकानेर में बाइक चोरियों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई लगभग 32 बाइकों को बरामद किया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बाइक चोर काफी शातिर हैं और मिनटों में बाइकों को चुरा लेते हैं। आने वाले दिनों में पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।

इस संबंध में एसपी कावेन्द्र सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नयाशहर पुलिस ने यह सफल कार्रवाई की है।