


बीकानेर में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आमजन में भय का माहौल है। ताजा मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के ट्रक टायर चोरी कर लिए। वार्ड नंबर 35 के निवासी सुभाष, पुत्र सीताराम विश्नोई, ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी, गोविंद नगर रोड़ा की है। परिवादी के अनुसार, बाड़े में खड़े चार ट्रकों के 12 टायर रिम, चार बैटरी और तीन एयर फिल्टर चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
