बीकानेर के कोडमदेसर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में आज हंगामा हो गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी के आने से पहले कुछ लोगों ने उपद्रव मचाते हुए जमकर तोड़फोड़ की।
उपद्रवियों ने टेंट में लगे पोस्टर्स फाड़ दिए और कुर्सियां तोड़ दीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती रही। हंगामे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
सदस्यता अभियान के प्रतिभागियों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर आए और अभियान में व्यवधान डालने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया।

