जिले के बांदीकुई के जोधपुरिया गांव में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में पिछले करीब 15 घंटे से फंसी ढाई साल की मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर से जारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद मासूम को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू के दौरान आज सुबह मां ने माइक के जरिये बेटी के साथ बात करने की कोशिश की।
बांदीकुई के जोधपुरिया गांव में कल शाम 4 बजे से बोरवेल में गिरी मासूम को निकालने के प्रयास जारी हैं। बीते 15 घंटे से गड्ढे में फंसी मासूम को बाहर निकालने के लिए रात भर से NDRF और SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। इस बीच बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी मौके पर पहुंचे और तमाम हालातों का जायजा लेकर जल्द से जल्द रेस्क्यू करके नीरू को बाहर निकालने के लिए भी निर्देश दिए। इधर लालसोट से आई एक निजी टीम भी लगातार प्रयास कर रही है कि ढाई साल की नीरू को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए, इसके लिए टीम ने बोरवेल के पैरेलल 35 फीट का गहरा गड्ढा भी बनाया है। मासूम के मूवमेंट पर कैमरे से नजर रखी जा रही है।
रात 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गड्ढे से बच्ची को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का उपयोग किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लालसोट से आई टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग 10 बार एंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके बच्ची को गड्ढे से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे भी सफल नहीं हो पाए।

