


बीकानेर। बीकानेर का सबसे बड़ा पूनरासर हनुमान मेला 3 सितंबर काे भरेगा। भादवा मेला 1 सितंबर से शुरू हाेगा। मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बाेथरा ने बताया कि ऋषि पंचमी से मेले की शुरुआत हाेगी। इस दिन दाेपहर से ही दर्शनार्थी पैदल, ऊंटगाड़ों सहित अन्य साधनों से पूनरासर धाम के लिए रवाना हाेंगे। बीकानेर से 60 किमी दूर पूनरासर धाम के लिए पदयात्री 2 सितंबर को भी रवाना होंगे। मुख्य मेला 3 सितंबर काे तड़के 4 बजे हाेने वाली महाजाेत से शुरू हाेगा, जाे उस दिन देररात 2 बजे हाेने वाले पूजन के साथ संपन्न हाेगा। पुजारी ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम, तहसीलदार और सैरूणा थानाधिकारी काे पत्र लिखकर मेले के दाैरान पुलिस व्यवस्था, बिजली-पानी, सड़क, परिवहन और दूरसंचार के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। इसी तरह काेडमदेसर भैरव का मेला 7 से 9 सितंबर काे भरेगा। मेले के लिए पदयात्री 7 काे बीकानेर सहित आसपास के गांवाें से रवाना हाेंगे। दाेनों मेलों को लेकर मंदिर प्रशासन के साथ सेवादारों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
