


बीकानेर। क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांग कर 49 हजार रुपए उड़ाने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। तिलक नगर में रहने वाली टेसी जोजेफ ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 16 अगस्त की शाम को उसके पास एक कॉल आई तो सामने वाले ने धोके से क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल ले लिए । डिटेल मिलने के बाद जोजेफ के फोन पर क्रेडिट कार्ड से 49 हजार रुपए निकलने का संदेश आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
