


रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी ने एक्शन मेंकार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी की नागौर टीम ने उप पंजीयन कार्यालच में
कार्रवाई करते हुए बाबू कैलाश चंद्र को परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। परिवादी ने शिकायत दी थी कि रजिस्ट्री के दस्तावेजों की 3 नकल के लिए प्रति नकल 500 रुपए के हिसाब से 15 सौरुपए मांगे गए थे। 3 नकल देने की एवज में
बाबू कैलाश चंद्र 1500 रूपए की रिश्वतराशि मांग कर परेशान कर रहा है। परिवादी एसीबी में शिकायत देकर रिश्वत देने को तैयार हो गया। इसके बाद परिवादी ने रिश्वत लेकर पहुंचा तो बाबू कैलाश चंद्र ने रिश्वत की रकम पास में बैठे सीताराम की जेब में रखवा दी। एसीबी की टीम ने बाबू के पास बैठे सीताराम की तलाशी ली तो रिश्वत की राशि उसकी जेब में मिली। इसके बाद एसीबी ने दोनों को हिरासत में लिया

रजिस्ट्री की 2 नकल के बदले एक हजार
- Advertisement -
रुपए देने की बात कही। परिवादी आज