


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए जाने के मामले में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के ख़िलाफ़ सोमवार को एफ़आईआर दर्ज की गई है.
हैदराबाद में चौथे चरण के तहत आज यानी 13 मई को वोटिंग हुई.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वोटिंग के दौरान माधवी कुछ महिला वोटर्स से पहचान पत्र मांगती हैं.
माधवी को इन महिलाओं से अपना नकाब उठाकर चेहरा दिखाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. माधवी को इन महिलाओं की पहचान पर सवाल उठाते हुए भी वीडियो में सुना जा सकता है, हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है.
- Advertisement -

चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ.
हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के मुताबिक़, माधवी लता के ख़िलाफ़ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)सी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया.
इस वाकये के बाद कुछ जगहों पर माधवी लता का विरोध भी किया गया. तेलंगाना बीजेपी ने आरोप लगाया कि माधवी लता पर एआईएमआईएम की ओर से हमला करने की कोशिश की गई.