आज (29-04-24) सुबह 7 से 8 के बीच एडवोकेट आशीष पुरोहित पुत्र श्री अशोक कुमार पुरोहित ( शक्ति ) अपने मकान के पास गोचर रोड से कल्ला पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली रोड पर मॉर्निंग वाकिंग कर रहा था, तभी पीछे से एक युवक जिसके CCTV फुटेज नीचे दी जा रही है,मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से आते हुए एडवोकेट आशीष के हाथ से मोबाइल छीनकर तेज गति के साथ भाग गया , जिसकी मोटरसाइकिल के पीछे के नंबर पर भी काली टेप चिपका रखी थी जिसकी वज़ह से वाहन नंबर ज्ञात नही हो सका
उक्त आशय की FIR नया शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गईं है
सभी से निवेदन है की ऐसी घटनाओं से सावधान रहे एवम अपने अधिक से अधिक ग्रुप्स में और सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति उक्त प्रकार की घटनाओं से सावधान रहें और इस लड़के का पत्ता लगाया जा सके।

