


श्रीडूंगरगढ़ थाने में शनिवार को अजीबोगरीब मामला दर्ज हुआ है जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर शादी के 20 साल बाद नकदी, गहने लेकर पीहर चले जाने का आरोप लगाया है। कस्बे के आडसर बास निवासी जयकरण का विवाह वर्ष 2004 में ढढेरु निवासी संतोष के साथ हुआ था। वह गत 2 मार्च को हॉस्पिटल गया था व वापस आया तो उसकी पत्नी गायब मिली। घर में रखे 80 हजार रुपये व गहने भी गायब मिले। उसने अपनी पत्नी के पीहर फोन कर पता किया व पत्नी के अपने पीहर में होने की जानकारी मिलने पर वापस आने को कहा। इस पर उसकी पत्नी ने अपने पीहर के ही निवासी इंद्रप्रकाश सोनी के साथ मिल कर नकदी, गहने चुराने व अब वापस नहीं आने व इंद्रप्रकाश के साथ ही रहने की बात कही। जयकरन द्वारा जरिए इस्तगासा अपनी पत्नी व इंद्रप्रकाश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच एसआई धर्मपाल करेंगे।
